शादी से बचने के लिए योग यात्रा पर भारत जाएंगी मूर?

शादी से बचने के लिए योग यात्रा पर भारत जाएंगी मूर?

शादी से बचने के लिए योग यात्रा पर भारत जाएंगी मूर?लास एंजिलिस : हालीवुड अभिनेत्री डेमी मूर ने अपने पूर्व पति अश्टोन कचर की उनकी मंगेतर मिला कुनिस से शादी के मौके पर शहर में रहने से बचने के लिए योग यात्रा पर भारत जाने की योजना बनाई है। ‘ई आनलाइन’ की खबर के अनुसार, यह दोनों छह साल साथ रहने के बाद वर्ष 2011 में एक दूसरे से अलग हुए थे और पिछले साल उनका तलाक हुआ था।

एक सूत्र ने कहा कि डेमी ने अपने दोस्तों को बताया है कि वह अश्टोन और मिला की शादी के दौरान शहर में नहीं रहना चाहतीं। वह जानती हैं कि उन्हें इस मामले के बारे में बातें सुननी पड़ेगी लेकिन उनके तलाक के घाव अभी हरे हैं।

सूत्र ने कहा कि जब उन्हें शादी की तारीख के बारे में पता चला तो उन्होंने भारत के योग आध्यात्म केन्द्र ऋषिकेश की यात्रा के लिए टिकट बुक कराई जहां वह गंगा किनारे सुबह चार बजे उठकर ध्यान, योग, हल्का भोजन करेंगी और गेरूए रंग के कपड़े पहनेंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 23, 2014, 10:13

comments powered by Disqus