Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 17:34

नई दिल्ली : अभय देओल ने अपनी आगामी फिल्म ‘वन बाय टू’ के संगीतकारों शंकर-एहसान-लॉय का खुल कर समर्थन किया है और इस नेक काम में पूरा संगीत जगत उनके साथ है ।
‘वन बाय टू’ से फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रख रहे देओल का कहना है कि जिस तरह से टी-सीरिज फिल्म के संगीत की मार्केटिंग कर रही है, वह उन्हें पसंद नहीं है । हाल ही में स्क्रीन अवार्ड के दौरान अभय इसके विरोध में अपनी एक आंख में काले घेरे के साथ पहुंचे थे, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे उनकी आंख पर चोट लगी है।
अभय ने कहा कि कंपनी उनकी नयी फिल्म का संगीत इसलिए रिलीज नहीं कर रही है क्योंकि शंकर-एहसान-लॉय ने फिल्म संगीत की कॉपीराइट से जुड़े एक ‘अवैध’ कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने का विरोध किया है ।
अभिनेता के इस कदम के बाद सोनू निगम, सुनिधि चौहान, कैलाश खेर, विशाल-शेखर और शंकर-एहसान-लॉय सहित अन्य कई हस्तियां उनके साथ खड़ी हो गई हैं ।
शंकर-एहसान-लॉय ने ट्वीट किया है, ‘बहुत सम्मान.. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और अब चाहे जो भी हो, फिल्म वन बाय टू का संगीत रिलीज हो या नहीं हमें बस आपके साथ की जरूरत है ।’ गायक सोनू निगम ने ट्वीट किया है, ‘अंतत: किसी को संगीत उद्योग के पक्ष में खड़े होते देखना प्रेरणादायी है ।’
गायक कैलाश खेर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘अभय दओल के कदम की प्रशंसा करता हूं । उनके पास विकल्प था लेकिन उन्होंने कला और कलाकारों को अवैध कांट्रैक्ट से बचाने का रास्ता चुना । आशा है सभी अभिनेता और निर्माता इसमें साथ देंगे ।’ गायिका सुनिधि चौहान ने लिखा है, ‘अभय देओल आपको सलाम । आपके इस कदम ने हमें नि:शब्द कर दिया है । आप हमेशा सम्मानित रहेंगे ।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 17:34