Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 20:05

मुंबई : अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने 2013 की फिल्म `भाग मिल्खा भाग` के लिए अपने शरीर पर खूब पसीना बहाया था। वह कहते हैं कि दोनों बेटियों को उनका गठा हुआ बदन कुछ खास रास नहीं आया था। फरहान ने बताया, ईमानदारी से बताऊं तो मुझे नहीं लगता कि मेरे बच्चों को सिक्स पैक ऐब्स पसंद आए। मेरे ख्याल से उन्हें मुझे भागता देखना सबसे ज्यादा चिलचस्प लगा था।
हाल में अभिनेता ने उनकी बच्चियों के स्कूल में दौड़ कार्यक्रमों में भाग लिया और सभी में आगे रहे। उनकी बेटी शाक्या और अकीरा को उन पर बहुत गर्व हुआ। फिलहाल फरहान अपनी आगामी फिल्म `शादी के साइड इफेक्ट्स` के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, यह फिल्म शादी और रिश्तों से बहुत जुड़ी हुई है। उम्मीद करता हूं कि सबको पसंद आए। साकेत चौधरी निर्देशित `शादी के साइड इफेक्ट्स` में विद्या बालन भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 18:08