कैंपबेल कर रहीं माइकल फैसबेंडर के साथ डेटिंग

कैंपबेल कर रहीं माइकल फैसबेंडर के साथ डेटिंग

कैंपबेल कर रहीं माइकल फैसबेंडर के साथ डेटिंगलंदन : सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल के बारे में खबर है कि वह ‘12 ईयर्स अ स्लेव’ के स्टार माइकल फैसबेंडर के साथ डेटिंग कर रहीं हैं। दोनों को इस सप्ताह के शुरू में लंदन में एक साथ भोजन का आनंद लेते देखा गया। कॉन्टैक्टम्यूजिक के अनुसार बताया जाता है कि नाओमी (43) फैसबेंडर के साथ लुत्फ उठा रहीं हैं। वह पूर्व में रूसी अरबपति व्लादिमीर डॉरोनिन के साथ डेटिंग कर चुकी हैं।

एक सूत्र के अनुसार उन्हें रेस्तरां में ऐसी जगह उपलब्ध कराई गई थी, जहां निजता संभव हो सके। लेकिन उन्हें सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखने में कोई हर्ज नहीं था और वे खुलेआम एक-दूसरे के प्रति लगाव प्रदर्शित करते नजर आ रहे थे। एक फैशन प्र्दशनी के शुभारंभ अवसर पर वी एंड ए म्यूजियम में कैंपबेल को अपने दोस्तों से यह कहते सुना गया कि वह फैसबेंडर के साथ डेटिंग को लेकर बहुत रोमांचित हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 15:33

comments powered by Disqus