`मैं बच्चा चाहती हूं,चाहे जिंदगी में पुरूष हो या नहीं`

`मैं बच्चा चाहती हूं,चाहे जिंदगी में पुरूष हो या नहीं`

`मैं बच्चा चाहती हूं,चाहे जिंदगी में पुरूष हो या नहीं`लंदन: सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल के बारे में खबर है कि वह मां बनना चाहती हैं, लेकिन वह अपना परिवार बढ़ाने में साथी की मदद को जरूरी नहीं समझती हैं।

कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, लंबे समय तक अपने ब्वॉयफ्रेंड रहे व्लादिमीर डोरोनिन से पिछले साल अलग होने वाली 43 वर्षीय कैंपबेल ने कहा कि परिवार को लेकर उनके मन में प्यार है । उन्होंने कहा, ‘मैं एक बच्चा चाहती हूं, चाहे जिन्दगी में पुरूष हो या नहीं । मुझे अपने दम पर इसे करना होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 13, 2014, 12:01

comments powered by Disqus