आहना की शादी में शरीक हुए नरेंद्र मोदी| Narendra Modi

आहना की शादी में शरीक हुए नरेंद्र मोदी

आहना की शादी में शरीक हुए नरेंद्र मोदीज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : अभिनेता धर्मेंद्र और `ड्रीमगर्ल` हेमा मालिनी की पुत्री आहना देओल रविवार को शादी के बंधन में बंध गईं। आहना की शादी वैभव वोरा से हुई। इस शादी में बॉलीवुड, राजनीति और कारोबार क्षेत्र की चुनिंदा दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी शरीक हुए।

विवाह समारोह में वैसे तो जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं लेकिन आकर्षण का मुख्य केंद्र मोदी रहे। मोदी को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई।

मोदी के अलावा समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव, अमर सिंह, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और रेखा ने उपस्थिति दर्ज कराई। सोनाक्षी सिन्हा अपनी मां पूनम के साथ नजर आईं। इनके अलावा विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जावेद अख्तर, शबाना आजमी, सुब्रतो राय, अनिल अंबानी, टीना अंबानी, जितेंद्र, अनुपम खेर, किरन पहुंचे।

समझा जाता है कि शादी तमिल और पंजाबी दोनों परंपराओं के मिश्रण से हुई। वैभव पंजाबी हैं जबकि आहना आधी पंजाबी और आधी तमिल हैं।

First Published: Monday, February 3, 2014, 16:24

comments powered by Disqus