Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 23:09

मुंबई : अभिनेत्री नरगिस फाकरी अभी भी फर्राटेदार हिदी नहीं बोल पा रही हैं और इसके लिए वह काफी मशक्कत कर रही हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म `मैं तेरा हीरो` के लिए अपनी ही आवाज डब की है। वह कहती हैं कि भाषा फिल्म प्रस्ताव मिलने में अब रोड़े नहीं अटका रही है। उन्होंने कहा, "मेरी भाषा संबंधी दिक्कत की वजह से प्रस्तावों में कोई कमी नहीं आ रही है। अगर मुझे एक पटकथा मिलती है तो पढ़ते समय वह मुझे समझ में आती है।"
`रॉकस्टार` फिल्म से फिल्मोद्योग में कदम रखने वाली नरगिस ने कहा, "आपको अपने सह-कलाकारों के साथ बैठने और तैयारी करने का समय मिलता है, लेकिन एकाएक उसको हिदी में प्रस्तुत करना दुष्कर है..लेकिन अब मैं समझ सकती हूं और यह एक अच्छी प्रगति है।"
उनकी पहली फिल्म में उनके खराब हिंदी लहजे के चलते उनकी आवाज को किसी और से डब कराया गया था, लेकिन नरगिस गर्व से कहती हैं कि `मैं तेरा हीरो` में उनकी खुद की आवाज है। डेविड धवन निर्देशित `मैं तेरा हीरो` चार अप्रैल को प्रदर्शित होनी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 23:09