Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 11:55

गुड़गांव : अभिनेत्री नेहा धूपिया ने घायल होने के बावजूद कल रात यहां ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के दौरान रैंप पर चहलकदमी की। 33 वर्षीय अभिनेत्री कार्यक्रम में फैशन डिजाइनर रॉकी एस की शो स्टॉपर थीं और काले रंग की लेदर गाउन में बहुत आकषर्क लग रही थीं।
कार्यक्रम के बाद नेहा ने कहा, हम अभिनेत्रियों के पास आराम करने के लिए कम समय होता है। हम हमेशा भागते दौड़ते रहते हैं। मेरे पैर में चोट लगी हुई है और मैंने बैंडेज भी लगाया हुआ है। मेरे डॉक्टर ने मुझे हिल वाले सैंडल नहीं पहनने के लिए कहा है। लेकिन मैंने तब भी इस कार्यक्रम के लिए पांच इंच की हील पहनी । मैं चाहती हूं कि मेरे डॉक्टर ने मुझे ना देखा हो। रॉकी एस के कलेक्शन ‘रॉकी स्टार’ में काले रंग पर जोर दिया गया था। यह कलेक्शन मध्यकालीन युग से प्रेरित था।
रॉकी ने कहा, यह कलेक्शन रहस्यमयी औरत का प्रतिनिधित्व करता है जो मजबूत और बुद्धिमान है। इस वजह से ही मैंने नेहा को अपना शो स्टॉपर बनाया क्योंकि वह बहुत रहस्यमयी लगती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 11:52