`The Silent Wife` में दिखेंगी निकोल किडमैन

`The Silent Wife` में दिखेंगी निकोल किडमैन

`The Silent Wife` में दिखेंगी निकोल किडमैनलॉस एंजिलिस : अदाकारा निकोल किडमैन फिल्म ‘द साइलेंट वाइफ’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म एएसए हैरिसन के चर्चित उपन्यास पर आधारित है। डेडलाइन के अनुसार निकोल ही इस फिल्म का निर्माण करेंगी और वह इसमें मुख्य भूमिका में भी दिखेंगी।

फिल्म की कहानी जोडी और टॉड नामक युगल के इर्द गिर्द केंद्रित है जो 20 साल से एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं। हालांकि जोडी यह जानती है कि उसका साथी उसे धोखा दे रहा है। जैसे-जैसे उपन्यास आगे बढ़ता है, हालात बदलते जाते हैं और धीरे-धीरे दोनों के संबंध खत्म हो जाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 12, 2013, 10:26

comments powered by Disqus