मलाला के बारे में नहीं जानती थीं निकोल शेरजिंगर

मलाला के बारे में नहीं जानती थीं निकोल शेरजिंगर

मलाला के बारे में नहीं जानती थीं निकोल शेरजिंगर न्यूयॉर्क : लड़कियों की शिक्षा की पैरोकार पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई बीते एक साल से अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भले ही छाई हुई हैं, लेकिन गायिका निकोल शेरजिंगर का कहना है कि उन्होंने इस लड़की के बारे में कभी नहीं सुना था।

समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ के अनुसार 35 वर्षीय निकोल से साक्षात्कार के दौरान मलाला के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मलाला? मैं उनकी कहानी के बारे में नहीं जानती।’’ जब पत्रकार ने निकोल को मलाला की पृष्ठभूमि के बारे में बताया तो उन्होंने कहा, ‘‘अद्भुत। वह नेक, सशक्त और शक्तिशाली नारी है। ईश्वर उनकी रक्षा करे।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 12, 2013, 20:20

comments powered by Disqus