Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 15:09

मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि उनकी बेटी अगर फिल्म उद्योग से जुड़ती है तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा।
सैफ ने दो अभिनेत्रियों से शादी की। सैफ ने वर्ष 1991 में अमृता सिंह से शादी रचाई थी और उनसे उनके दो बच्चे हैं- बेटी सारा और एक बेटा। 13 साल की शादी के बाद दोनों का तलाक हो गया।
इस बीच सारा तब सुखिर्यों में आयी जब अपनी मां अमृता के साथ उनकी एक मैग्जीन के कवर पर तस्वीर आयी। डिजाइनरों अबु जानी और संदीप खोसला के लिए उन्होंने रैंप पर दस्तक दी। इस तरह की अटकलें हैं कि उनकी बेटी को कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।
सैफ ने कहा, ‘‘वह अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में है। वहां से उसे डिग्री मिलेगी और इसके बाद वह जो करना चाहती है इसके लिए आजाद होगी। वह दुनिया भर में कहीं भी रह सकती है और काम कर सकती है वह यहां आ कर फिल्मों से जुड़ सकती है अथवा वकील बन सकती है, यह सब उस पर है।’’
सैफ का कहना है कि अगर वह अदाकारा बनना चाहती है तो वह उसकी मदद करेंगे लेकिन इसके लिए उसे अपना वजन कुछ घटाना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह यहां (फिल्म इंडस्ट्री में) आना चाहती है तो उसे वजन कम करना होगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 15:09