Last Updated: Friday, February 21, 2014, 19:10

मुंबई: आलिया भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर प्रयोगात्मक नजर आ रही हैं। अपनी पहली फिल्म `स्टूडेंट ऑफ द इयर` में फैशनपरस्त और घमंडी लड़की का किरदार निभाने के बाद आलिया अपनी दूसरी फिल्म `हाईवे` में सादी वेशभूषा में नजर आएंगी। आलिया कहती हैं कि उन्हें बोल्ड दृश्यों से ऐतराज नहीं है।
आलिया के पिता निर्माता महेश भट्ट `मर्डर`, `जिस्म`, `राज` और `कलियुग ` जैसी बोल्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आलिया को बोल्ड किरदार करना मुश्किल नहीं लगता। आलिया ने कहा कि जहां तक मेरी सीमाओं का सवाल है, मैं किसी भी किरदार के लिए अपना सिर नहीं मुंडवाऊंगी, लेकिन जहां तक बोल्ड दृश्यों का सवाल है, मुझे कोई ऐतराज नहीं है। आलिया अपने व्यक्तिगत जीवन को निजी रखती हैं, लेकिन पेशेवर फैसलों में वह अपने पिता से राय लेती हैं।
उनके परिवार के लिए लोग क्या कहते हैं, इसे लेकर आलिया बहुत संवेदनशील और सुरक्षात्मक हैं। आलिया कहती हैं कि लोग मेरे कारण मेरे परिवार तक पहुंचें, यह मुझे पसंद नहीं। मैं अपने परिवार को लेकर सुरक्षात्मक हूं। यह मुझे बहुत प्रभावित करता है। इस समय आलिया का ध्यान शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही इम्तियाज अली निर्देशित उनकी फिल्म `हाईवे` पर है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 18:12