Last Updated: Monday, October 21, 2013, 13:38

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन कहते हैं कि उन्हें फिल्मकार रामगोपाल वर्मा से कोई परेशानी नहीं है। अमिताभ वर्मा द्वारा `सत्या 2` के लिए आयोजित एक पार्टी में शामिल हुए थे। दोनों ने `सरकार`, `सरकार राज`, `राम गोपाल वर्मा की आग` और `डिपार्टमेंट` जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अमिताभ की बुड्ढ़ा होगा तेरा बाप` जारी होने के बाद वर्मा की ओर से कुछ अभद्र टिप्पणियां किए जाने के बाद दोनों के बीच परेशानियां उभरने लगी थीं।
एक साक्षात्कार में वर्मा ने अमिताभ के अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन को `डिपार्टमेंट` छोड़ देने के लिए दोष दिया था। बाद में यह फिल्म असफल साबित हुई थी। वैसे रविवार को आयोजित पार्टी में वर्मा व अमिताभ एकजुट दिखाई दिए।
जब अमिताभ से उनके व वर्मा के रिश्तों के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यदि आपको लगता है कि फिल्मों के असफल होने से रिश्ते टूट जाते हैं, तो आप गलत हैं। उन्होंने कहा कि मेरे दिल में उन्हें लेकर कोई परेशानी नहीं है।
अमिताभ ने कहा कि उन्हें वर्मा संग काम करना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सी फिल्मों में वर्मा के साथ काम किया है। शुरुआत में मुझे लगता था कि मैंने ऋषिकेश मुखर्जी के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की हैं लेकिन उनके साथ और भी ज्यादा फिल्में की हैं। मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 13:38