कोई भी हमेशा प्यारा नहीं रह सकता: जेनिफर लॉरेंस

कोई भी हमेशा प्यारा नहीं रह सकता: जेनिफर लॉरेंस

कोई भी हमेशा प्यारा नहीं रह सकता: जेनिफर लॉरेंसलॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लारेंस का मानना है कि हाई प्रोफाइल की स्थिति लंबे समय तक नहीं रहती, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सब समय का खेल है। एक वेबसाइट के मुताबिक, 23 वर्षीया जेनिफर ने कहा, "कोई भी हमेशा प्यारा नहीं रह सकता।"

उन्होंने कहा, मैं कभी नहीं मानती कि कोई हमेशा चहेता बना रहेगा। मुझे लगता है कि कुछ समय बाद लोग मुझसे भी ऊबने लगेंगे, आज भले ही हर जगह मेरी तस्वीरें और साक्षात्कार हैं। `द हंगर गेम्स` फिल्म की अभिनेत्री जेनिफर ने बताया कि वह सुर्खियों से इसलिए दूर रहती हैं, क्योंकि इससे उन्हें बहुत खीझ होती है।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 13:58

comments powered by Disqus