Last Updated: Friday, January 10, 2014, 17:04

मुंबई: हाल ही में `बैड गर्ल` अलबम में नजर आईं शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि अपने मुकाबले में वह भारत के किसी व्यक्ति के साथ मुकाबला करने का विचार नहीं करतीं। गुरुवार को एक धर्मार्थ आयोजन में जब शर्लिन से पूछा गया कि क्या वह अभिनेत्री और गायिका प्रियंका चोपड़ा को मुकाबले में देखती हैं? शर्लिन ने जवाब दिया कि मैं भारत के किसी व्यक्ति से मुकाबला नहीं कर रही। मैं रिहाना, लेडी गागा, माइली साइरस से बहुत प्रभावित हूं, क्योंकि वे बहुत निडर दिखती हैं।
शर्लिन ने कहा कि वे जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटतीं और इसलिए मैं इस तरह के व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेती हूं। साल 2012 में अपने पहले अलबम `इन माइ सिटी` के साथ प्रियंका गायिका बन गईं और पिछले साल उनका गाना `एक्जॉटिक` रिलीज हुआ था। शर्लिन जल्द ही हॉलीवुड फिल्म `कामसूत्र 3डी` में नजर आएंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 17:04