Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 15:42

मुंबई : पाकिस्तानी गायक संगीतकार अदनान सामी को मुंबई पुलिस ने वीजा की निर्धारित अवधि से अधिक समय तक भारत में रहने पर आज नोटिस जारी किया। उनके वीजा की अवधि इस महीने की शुरूआत में समाप्त हो गई है। नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अदनान ने कहा कि वीजा की अवधि में विस्तार के लिए उनका आवेदन एक महीने से अधिक समय से गृह मंत्रालय में लंबित है।
शहर पुलिस की विशेष शाखा के सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से भारत को अपना दूसरा घर बना चुके 44 वर्षीय सामी को एक सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब देते हुए यह बताने को कहा गया है कि वह निर्धारित अवधि से अधिक समय तक भारत में क्यों रह रहे हैं और साथ ही यह भी बतायें कि वह अपने वीजा का नवीकरण करने के लिये क्या कर रहे हैं। अदनान का वीजा 26 सितम्बर 2012 से 6 अक्तूबर 2013 तक का था।
उन्होंने आज रात एक बयान में कहा, मानक नियमों के मुताबिक मैंने अपने वीजा की अवधि में विस्तार के लिए नयी दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय के संबद्ध विभाग को 14 सितंबर को एक आवेदन दिया क्यांेकि वीजा की अवधि में विस्तार के लिए वही एक मात्र प्राधिकारी है। यह एक मानक प्रक्रिया है जिसका पालन सभी विदेशी करते हैं और मैं भी इसका पिछले 14 साल से पालन कर रहा हूं। इस तरह यह अलग चीज नहीं है। सूत्रों ने बताया कि अदनान ने मुंबई पुलिस को सूचित किया है कि उन्होंने अपने वीजा की अवधि बढाने के लिये दिल्ली में आवेदन किया है लेकिन वह अपने दावे के समर्थन में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके।
अदनान ने कहा, गृह मंत्रालय जब तक वीजा की अवधि में विस्तार नहीं करता मुझे भारत में ही रहना होगा क्योंकि मैं जा नहीं सकता। सूत्रों ने बताया कि अगर सामी नोटिस का जवाब देने में विफल रहे और विदेशियों के लिये तय तौर तरीके माने गये तो गृह मंत्रालय को इसकी सूचना दी जायेगी ताकि समुचित कदम उठाया जाये।
लोखंडवाला परिसर में एक डुप्लेक्स फ्लैट के स्वामित्व को लेकर अदनान और उनकी पूर्व पत्नी सबाह गलदारी के अदालत में चल रहे एक मामले की सुनवाई के दौरान गायक के वीजा की अवधि समाप्त होने का मामला सामने आया है।
इसके बाद, राज ठाकरे के दल मनसे के नेतृत्व वाले एक फिल्म संगठन ने अदनान को वापस भेजने की मांग की। उन्होंने पिछले शनिवार को मनसे चित्रपट कर्मचारी सेना के नेता अमेय खोपकर से मुलाकात की और इस मामले में उनका सहयोग मांगा। खोपकर ने कहा, अदनान ने हमसे हमारे कार्यालय में भेंट कर सहयोग मांगा। हमने उनसे कहा कि वे देश छोड दें क्योंकि उनके वीजा की अवधि खत्म हो चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 15:40