मिस इंडिया कोयल का अगला लक्ष्य मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड

मिस इंडिया कोयल का अगला लक्ष्य मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड

मिस इंडिया कोयल का अगला लक्ष्य मिस वर्ल्ड और बॉलीवुडमुंबई : 51वां फेमिना मिस इंडिया 2014 का खिताब जीतने वाली जयपुर की कोयल राणा वह कहती हैं कि उनका अगला लक्ष्य मिस वर्ल्ड है, लेकिन इस बीच अगर बॉलीवुड से अच्छे प्रस्ताव आए तो उन्हें कोई गुरेज नहीं होगा। यहां शनिवार को सौंदर्य प्रतियोगिता में 51वां संस्करण अपने नाम करने वालीं कोयल ने बताया, मुझे दुनिया के शीर्ष पर होने का अनुभव हो रहा है। मुझे जिंदगी में क्या करना है, इसे लेकर एकदम स्पष्ट हूं। मिस इंडिया बनने के बाद अब मेरी ख्वाहिश मिस वर्ल्ड बनना है।

वह पूर्व मिस युनिवर्स एवं अभिनेत्री सुष्मिता सेन को अपनी प्रेरणा के रूप में देखती हैं। उन्हें लगता है कि सुष्मिता ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल किया है।

फिल्मों के बारे में क्या राय है? इस सवाल पर कोयल ने कहा, मैं मिस वर्ल्ड पर ध्यान दे रही हूं, लेकिन अगर बॉलीवुड से अच्छे प्रस्ताव मिलते हैं तो मैं फिल्में करने के लिए भी तैयार हूं। लेकिन इस वक्त कुछ भी तय करना बहुत जल्दबाजी है।

जयपुर में जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी कोयल कहती हैं कि उनके लिए शिक्षा उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना मिस इंडिया बनना। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 09:36

comments powered by Disqus