Last Updated: Monday, March 3, 2014, 09:44

लास एंजेलिस : इटली की `द ग्रेट ब्यूटी` 86वें ऑस्कर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में अवार्ड जीतने में कामयाब रही। इस समारोह का आयोजन रविवार को यहां किया गया। फिल्म की कहानी एक पत्रकार की जिंदगी पर आधारित है। वह कई साल पहले लिखे एक प्रसिद्ध उपन्यास का लेखक भी होता है।
यह इटली की फिल्म को मिला 28वां नामांकन और 11वीं जीत है।
इस श्रेणी में `द ग्रेट ब्यूटी` को `द ब्रोकन सर्किल` ब्रेकडाउन (बेल्जियम), `द हंट` (डेनमार्क), `द मिसिंग पिक्चर` (कंबोडिया) और `उमर` (फिलीस्तीन) से मुकाबला करना पड़ा।
भारत की तरफ से गुजराती फिल्म `द गुड रोड` भेजी गई थी, लेकिन यह आखिरी पांच फिल्मों में भी अपना स्थान नहीं बना पाई। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 09:44