Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 16:41
लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत ने आज देशभर में भारतीय फिल्में दिखाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया और उनकी रिलीज के लिए कुछ शर्ते भी निर्धारित कीं। लाहौर हाई कोर्ट के न्यायाधीश खालिद महमूद ने विवादास्पद टीवी टाक शो के प्रस्तोता मुबशीर लुकमान द्वारा दाखिल की गयी याचिका पर अंतरिम आदेश जारी किया। लुकमान पूर्व फिल्म निर्माता हैं और भारत विरोधी रूख के लिए जाने जाते हैं।
लुकमान ने दावा किया कि पाकिस्तानी नियमों के तहत पूरी तरह भारत में फिल्मायी गयी और किसी भारतीय द्वारा प्रायोजित फिल्म को देश में नहीं दिखाया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में दिखाने के लिए प्रायोजकों की पहचान बदलने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में एक अदालती आदेश भी पेश किया। अदालत ने फिल्म सेंसर बोर्ड और बोर्ड आफ रेवेन्यू को भी याचिका पर अगली सुनवाई 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 16:41