Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 14:27

नई दिल्ली: एक अनूठी पहल के तहत फिल्म `मैं तेरा हीरो` का एक गाना पूरे ट्रेलर के बावजूद `रागिनी एमएमएस 2` से जोड़ दिया गया है। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म `मैं तेरा हीरो` के गीत `पलट` का रीमिक्स रूप सनी लियोन अभिनीत `रागिनी एमएमएस 2` से जोड़ा जाएगा, जो शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
`मैं तेरा हीरो` के मुख्य अभिनेता वरुण धवन इसे लेकर उत्साहित हैं। वरुण ने गुरुवार को ट्वीट किया कि तो `पलट` रीमिक्स का ट्रेलर `रागिनी एमएमएस 2` के साथ आएगा। यह पहली बार है जब फिल्म का एक गीत एक नाट्यरूप में जोड़ा जा रहा है। चार अप्रैल को रिलीज होने जा रही `मैं तेरा हीरो` में इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाकरी भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 14:27