पामेला एंडरसन ने स्विम सूट में दिए `उत्‍तेजक` पोज

पामेला एंडरसन ने स्विम सूट में दिए `उत्‍तेजक` पोज

पामेला एंडरसन ने स्विम सूट में दिए `उत्‍तेजक` पोजलॉस एंजिल्‍स : बेवॉच जैसे टीवी धारावाहिक के लिए जानी जाने वाली अमेरिकी अभिनेत्री पामेला एंडरसन यहां के इडन रॉक होटल में पूल किनारे चल रहे एक फिल्म महोत्सव में सफेद बाथिंग सूट में पोज देते नजर आईं। वे बहुत ही सुंदर और कम उम्र की दिख रही थीं।

स्ट्रैपलैस बाथिंग ड्रेस में 46 वर्षीय पामेला की छरहरी काया और सुडौल टांगे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। समारोह में वे बेहद मुस्कुराती नजर आईं। मैगजीन की खबर के मुताबिक उन्होंने गर्मियों के हिसाब से सिर पर धूप का चश्मा पहना हुआ था जो उनके ड्रेस को स्विमसूट का स्टाइल दे रहा था।

एंडरसन ने कहा कि उनके मन में हमेशा अपने शरीर को लेकर सालों से असुरक्षा की भावना थी। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती कि मैंने कभी अपने को सुंदर महसूस किया है। मैं हमेशा से ही मैं ऐसी हूं, मैं वैसी हूं, बस यही सोचती रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 12:14

comments powered by Disqus