नार्वे तमिल फिल्म समारोह में ‘परदेसी’ को 4 पुरस्कार

नार्वे तमिल फिल्म समारोह में ‘परदेसी’ को 4 पुरस्कार

चेन्नई : बाला निर्देशित तमिल फिल्म ‘परदेसी’ को नार्वे तमिल फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहित चार श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है। यह फिल्म आजादी के पहले के दौर में तमिलनाडु के चाय बागानों में ग्रामीणों के जीवन पर आधारित है।

फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया वहीं बाला को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। दिवंगत अभिनेता मुरली के पुत्र अथर्व को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। यह फिल्म पिछले साल प्रदर्शित हुयी थी।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 30, 2014, 21:22

comments powered by Disqus