Last Updated: Saturday, December 14, 2013, 16:02

मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म `हंसी तो फंसी` में एक पागल वैज्ञानिक का किरदार निभाया है। वह कहती हैं कि बड़े पर्दे पर ऐसा किरदार पहले कभी नहीं दिखा है। 25 वर्षीय अभिनेत्री ने यहां शुक्रवार को फिल्म की पहली झलक के लॉन्च पर कहा, काश मैं आपको अपने किरदार के बारे में सबकुछ बता सकती। मैंने वास्तव में एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाई है जो थोड़ा पागल है। यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले कभी नहीं देखा। झलक में परिणीति एक जुदा रूप में दिखती हैं। उनका कहना है कि फिल्म दर्शकों को हैरान कर देगी।
इस अभिनेत्री ने कहा, हम ट्रेलर में जो दिखा सकते हैं फिल्म उससे कहीं बढ़कर है। मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको बड़ा आश्चर्य होगा। विनिल मैथ्यू निर्देशित `हंसी तो फंसी` में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं। फिल्म सात फरवरी को प्रदर्शित होनी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 14, 2013, 15:59