Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 18:29

मुंबई/पुणे : हिंदी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता संजय दत्त शनिवार को पैरोल की मियाद पूरी होने के बाद पुणे स्थित यरवदा जेल लौट आए।
बीते 21 दिसंबर को दत्त को पैरोल दी गई थी और बाद में दो बार इसे बढ़ा दिया गया। उन्होंने अपनी पत्नी मान्यता की बीमारी का हवाला देकर पैरोल मांगी थी।
दत्त 12 मार्च, 1993 के मुंबई बम धमाकों से पहले अवैध ढंग से एके-56 रखने एवं नष्ट करने के मामले में पांच साल की सश्रम सजा काट रहे हैं। पिछले साल मई में दत्त ने टाडा अदालत के समक्ष समर्पण किया था। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को बरकरार रखा था।
इस पैरोल से पहले भी दत्त को अक्तूबर महीने में 15 दिनों के लिए पैरोल मिली थी। पैरोल को लेकर दत्त के घर और जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 22, 2014, 12:08