ग्रैमी पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देंगे पॉल मैक्काटर्नी, रिंगो स्टार

ग्रैमी पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देंगे पॉल मैक्काटर्नी, रिंगो स्टार

न्यूयॉर्क : इस महीने के आखिर में होने वाले ग्रैमी पुरस्कार समारोह में बीटल्स बैंड का जादू बिखरने वाला है। द रिकॉर्डिंग एकेडमी ने आज घोषणा की कि पूर्ववर्ती बीटल्स बैंड के सदस्य पॉल मैक्काटर्नी और रिंगो स्टार 26 जनवरी को लॉस एंजिलिस में आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

साथ ही बीटल्स को समारोह से एक दिन पहले एकेडमी के स्पेशल मेरिट्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और समारोह के एक दिन बाद प्रसिद्ध बैंड अपने हिट गानों की विशेष प्रस्तुति में शामिल होगा। मैक्काटर्नी को इस बार के ग्रेमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ रॉक गीत और सर्वश्रेष्ठ संगीत फिल्म श्रेणियों में नामांकित किया गया है।

पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देने वाले दूसरे कलाकारों में टेलर स्विफ्ट, केंड्रिक लमार, रोबिन थिके एवं कैटी पेरी, सारा बारैलेस एवं कैरोल किंग, मैकलमोर एवं रेयान लुईस समेत अन्य शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 08:50

comments powered by Disqus