`गोम्ज कामुक नहीं शांत स्वभाव की लड़की है`

`गोम्ज कामुक नहीं शांत स्वभाव की लड़की है`

`गोम्ज कामुक नहीं शांत स्वभाव की लड़की है`लास एंजेलिस: गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोम्ज का कहना है कि हर दिन वह यह बात सुनती हैं कि वह पर्याप्त कामुक और शांत स्वभाव की नहीं हैं। इन दिनों 21 वर्षीया गोम्ज अपनी स्टार्स डांस विश्व संगीत यात्रा पर हैं।

वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक गोम्ज ने कहा कि मुझे हर दिन सुनने को मिलता है कि में पर्याप्त कामुक नहीं हूं या मैं शांत स्वभाव की नहीं हूं या मैं ऐसा करूंगी और ऐसा नहीं करूंगी तो लोग मुझे पसंद करेंगे।

गोम्ज, कनेक्टिकट के अनकैसविल में स्थित मोहेगन सन एरीना में अपनी प्रस्तुति के दौरान ये बातें कह रही थीं। उन्होंने कहा कि इस कमरे की ओर देखिए! मुझे प्यार पाने के लिए कुछ नहीं करना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 11:40

comments powered by Disqus