Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 08:16
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: अगर इस खबर में जरा सी भी सच्चाई है तो इससे बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ के प्रशंसकों का दिल टूट सकता है जो उसे सर आंखों पर बिठाते हैं और उसके दीवाने हैं। कैटरीना के लिए धड़कने वाले देश के लाखों दिलों के लिए अपुष्ट तौर पर यह खबर दिल तोड़ने वाली हो सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना कैफ, उनकी छोटी बहन इसाबेल और एक पोर्न मूवी मेकर के साथ एक तस्वीर इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो गई है। इस तस्वीर में कैटरीना अपनी बहन इसाबेल के साथ पोर्न मूवी मेकर टेर्री स्फेन्स के साथ दिखाई दे रही हैं। हालांकि कैटरीना के लुक को देखकर यह साफ अंदाजा लग रहा है कि यह तस्वीर उनके बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले की है। स्टेफन्स के बारे में कहा जाता है कि वह पहले अश्लील मूवी की सीडी बेचते थे उसके बाद वे पोर्न मूवी प्रोडयूसर करने लगे और प्रोड्यूसर बन गए। अब इस तस्वीर को देखकर कुछ लोग इस बात की कयासबाजी करने में लग गए हैं कि क्या कैटरीना बॉलीवुड में आने से पहले पोर्न मूवी में काम करती थी?
इंटरनेट पर वायरल हुई इस तस्वीर में बहन इसाबेल भी पोर्न मूवी मेकर के साथ पोज देते हुए दिख रही है। फोटो में स्टेफन्स इसाबेल के साथ जिस अवस्था में खड़े होकर जो हरकते कर रहे हैं वह सभ्य तो कतई नहीं की जा सकती है। गौर हो कि इसाबेल एक वक्त मीडिया की सुर्खियां बनी थी जब उनकी तरह दिखने वाली एक लड़की का अज्ञात युवक के साथ सेक्स करते हुए एमएमएस इंटरनेट पर लीक हुआ था। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि वीडियो में इसाबेल थी या कोई और लड़की।
कैटरीना के बारे में सबको यही पता है कि बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले वे लंदन में मॉडल थी। कैटरीना ने बूम फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी जो बुरी तरह फ्लॉप रही थी। हालांकि उनके फिल्मी करियर को संवारने और उन्हें बॉलीवुड में संवारने का श्रेय सलमान खान को जाता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 10:24