शांति डायनामाइट ने लगाया सनी लियोन पर नकल का आरोप

शांति डायनामाइट ने लगाया सनी लियोन पर नकल का आरोप

शांति डायनामाइट ने लगाया सनी लियोन पर नकल का आरोपमुंबई : प्लेबॉय पत्रिका की मॉडल शांति डायनामाइट ने अभिनेत्री सनी लियोन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने नए गाने `बेबी डॉल` के पोस्टर में उनकी नकल की है और इस बात से शांति बेहद परेशान हैं। ब्रिटेन में रहने वाली शांति मूल रूप से भारतीय-यूनानी माता-पिता की संतान हैं। वह वयस्क चैट शो की प्रस्तोता हैं और उनकी ख्वाहिश हिंदी फिल्मों में काम करने की है।

शांति ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, "कई लोगों ने मुझसे कहा कि आपको सनी लियोन की नई फिल्म `रागिनी एमएमएस-2` का गाना `बेबी डॉल` देखना चाहिए, उन्होंने आपकी नकल की है। मैंने देखा और हैरान रह गई।"

शांति ने आगे कहा, "मुझे लगा जैसे, हे भगवान! लोग ऐसा भी करते हैं। मेरे लिए यह पेरशानी की बात है क्योंकि कोई किसी और के विचार की नकल करके लोकप्रियता हासिल करे, यह अच्छी बात नहीं।"

शांति साथ में अपना पोस्टर भी लेकर आई थीं। उन्होंने कहा, "बेबी डॉल` का पोस्टर मेरे एक पुराने पोस्टर की नकल है।" (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 18, 2014, 16:41

comments powered by Disqus