Last Updated: Friday, May 23, 2014, 13:58

न्यूयॉर्क: प्लेब्वॉय पत्रिका के मालिकों ने सुपरमॉडल केट मोस की तस्वीरों के प्रयोग को लेकर एक नया मुकदमा दायर किया है। ब्रिटिश मॉडल केट ने साल की शुरुआत में अपने 40वें जन्मदिन और प्लेब्वॉय के प्रकाशन की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर `प्लेब्वॉय` प्रकाशन के ऑइकॉन वाली बन्नी पोशाक पहनकर तस्वीरें खिंचाई थी।
प्लेब्वॉय के वकीलों बुधवार को `ब्लैकबुक` पत्रिका की वेबसाइट पर मुकदमा दर्ज किया है। उनका आरोप है कि संपादकों ने `प्लेब्वॉय` मालिकों की इजाजत के बिना प्रकाशन द्वारा खींची गई तस्वीरों का प्रयोग किया है।
`न्यूयॉर्क डेलीन्यूज के मुताबिक, मैनहेट्टन संघीय अदालत में दायर किए गए मुकदमें में कहा गया गया कि ब्लौकबुक के मालिकों ने इंटरनेट पर लोगों को आकर्षित करने के लिए तस्वीर का प्रयोग किया। `प्लेब्वॉय` के मालिकों ने केट की तस्वीरों को लेकर किसी कंपनी पर दूसरी बार मुकदमा किया है।
कंपनी के अधिकारियों ने `हापर्स बाजार` पत्रिका में मोस की नग्न तस्वीरों के लिंक प्रकाशित करने के आरोप में हियर्स्ट कम्युनिकेशन के खिलाफ कॉपी राइट का मुकदमा किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 13:58