फिलीप सेयमोर हॉफमैन के घर पाई गई 65 थैली हेरोइन

फिलीप सेयमोर हॉफमैन के घर पाई गई 65 थैली हेरोइन

न्यूयॉर्क : फिलीप सेयमोर हॉफमैन के घर कथित तौर पर हेरोइन की पांच खाली थैली और करीब 65 भरी हुई थैलियां पाई गई हैं। एबीसी न्यूज ने कानून प्रवर्तन सूत्रों के हवाले से बताया है कि पुलिस ने रविवार को जब उनका शव पाया, उस वक्त हेरोइन की थलियों सहित इस्तेमाल की गई सीरिंज और एक सुई पाई गई। 46 वर्षीय अभिनेता के मौत की जांच कर रही पुलिस ने इससे पहले कहा था कि उसे नशीले पदार्थ की 50 थैलियां मिली हैं लेकिन बाद में उन्होंने इन आंकड़ों के बढ़ने की बात कही।

एबीसी के मुताबिक जासूस पास के क्षेत्रों में तलाशी ले रहे हैं ताकि हेरोइन के स्रोत का पता चल सके। वे लोग हेरोइन की शुद्धता की भी जांच कर रहे हैं। पुलिस इस संभावना पर भी विचार कर रही है कि क्या हॉफमैन की नशा मुक्ति की कोशिश के प्रभाव से तो उनकी मौत नहीं हुई। गौरतलब है कि हॉफमैन को रविवार को उनके अपार्टमेंट के कमरे में अचेत हालत में पाया गया था। इसके बाद हॉफमैन को मृत घोषित कर दिया गया। ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता को शनिवार रात आठ बजे अंतिम बार जीवित हालत में देखा गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 17:56

comments powered by Disqus