Last Updated: Friday, March 14, 2014, 10:47
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में अब पूनम पांडे को शामिल होने का न्यौता मिला है। पूनम ने यह दावा किया है कि उन्हें `आप` में शामिल होने का न्यौता मिला है। उन्होंने कहा कि फिल्म नशा के बाद मेरे पास ऑफर की भरमार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूनम पांडे भी आप में शामिल हो सकती हैं।
पूनम से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि वह `आप` पार्टी से जुड़ना चाहती हैं। वह पार्टी के लिए प्रचार करना चाहती हैं। हालांकि उन्हें टिकट की ख्वाहिश नहीं है। कहने वाले कह रहे हैं कि पूनम ने तैयारी तो ऐसी की थी कि अरविंद केजरीवाल के मुंबई पहुंचते ही वे भी इस बारे में घोषणा कर दें, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया लेकिन पूनम की ओर से कोशिश जारी है। गौर हो कि गुल पनाग भी कल ही चंडीगढ़ से उम्मीदवार चुनी गई हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, March 14, 2014, 10:47