Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 15:52
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: खबरों के मुताबिक किंगफिशर गर्ल और बॉलीवुड की सी ग्रेड अदाकारा पूनम पांडे लापता है। वह दो राज्यों के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रही हैं। यानी उन्हें महाराष्ट्र और कर्नाटक की पुलिस तलाश रही है। मुंबई और बैंगलुरु पुलिस एक मामले में पूनम पांडे को नोटिस थमाना चाहती है लेकिन वह मिल नहीं रही है।
बैंगलुरू की एक अदालत में निजी शिकायत की गई थी। इस मामले पर 31 अक्टूबर को सुनवाई है। कोर्ट में शिकायत की गई थी कि भगवान विष्णु के फोटो के साथ पूनम पांडे ने सेमी न्यूड फोटो खिंचवाया था। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। 2012 में पूनम पांडे के सेमी न्यूड वाला विज्ञापन छपा था।
शिकायत के बाद पुलिस ने पूनम पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए के तहत केस दर्ज किया था। कोर्ट ने 7 नवंबर 2012 और 26 फरवरी 2013 को पूनम पांडे के खिलाफ समन जारी किया। पूनम को अपनी सफाई देने के लिए कोर्ट में पेश होने को कहा गया लेकिन वह दोनों बार कोर्ट में पेश नहीं हुई।
अब पुलिस का कहना है कि पूनम पांडे लापता है, इसलिए वह उसे समन नहीं दे पाई है। इसी साल जून में भी पूनम के खिलाफ समन जारी किया गया। कहा जा रहा है कि समन मुंबई के पुलिस कमिश्नर के जरिए देने को कहा गया लेकिन इस बार भी पूनम को समन नहीं मिल पाया क्योंकि एक आइटम गाने की शूटिंग के लिए वह बैंगलुरू में है।
गौर हो कि पूनम पांडे की इसी साल फिल्म नशा रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 18:56