Last Updated: Friday, December 13, 2013, 12:12
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: शुक्रवार को अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री डिंपल कपाडिया एक बार फिर से बॉलीवुड में दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रही है। डिंपल कपाडिया की फिल्म "व्हाट द फिश" आज ही रिलीज होने जा रही है।
डिंपल ने इस फिल्म के प्रमोशन करने के लिए अभिनेत्री पूनम पांडे और राखी सांवत को बुलाया। दोनों अभिनेत्रियों ने सेक्सी अंदाज में फिल्म का प्रमोशन किया। राखी ने जहां टैटू बनवाया तो पूनम ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे डिंपल नाराज हो गई। पूनम को तो सिर्फ बहना चाहिए था, मौका मिलते ही पूनम ने अपने एक के बाद कपडे उतारने शुरू कर दिए। दोनों की इन हरकतों से नाराज होकर डिंपल ने वहां आने से मना कर दिया। लेकिन दोनों का हॉट एंड बोल्ड तड़का लगाने का दौर काफी देर तक जारी रहा।
First Published: Friday, December 13, 2013, 10:24