Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 12:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: आज देश और दुनिया भर में क्रिसमस फेस्टिवल की धूम मची हुई है। ऐसे में सेलिब्रेटिज भला कैसे पीछे रह सकते है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हॉट मॉडल पूनम पांडे ने फैंस को क्रिसमस की बधाई दी।
पूनम ने माइक्रो ब्लागिंग साइट टवीट्र पर ट्वीट किया, हैप्पी क्रिसमस! टू टवीटहार्टस!!! इसके अलावा उसने एक वीडियो भी शेयर किया है। पूनम पांडे लाल की ड्रेस और टोपी में नजर आ रही है। पूनम पांडे का यह बोल्ड लुक देखकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे।
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 10:47