Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 11:49
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : इंटरनेट पर आए दिन सनसनी फैलाने वाली मॉडल पूनम पांडे ने फिर अपनी तस्वीरों से धमाल मचाया है। पूनम ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर अपनी हाफ न्यूड तस्वीरें पोस्ट की हैं। पूनम की बॉलीवुड फिल्म `नशा` भले ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हो लेकिन सुर्खियों में कैसे बने रहना है, यह बात पूनम को अच्छी तरह से आती है।
पूनम ने ट्वीट कर कहा, `मैं इस ट्वीट के बार में बात कर रही हूं...600 रीट्वीट्स...और तस्वीरें देखने के लिए रीट्वीट करते रहिए।`

पूनम ने अपने चाहनों वालों से कहा है कि यदि वे उनकी और तस्वीरें देखना चाहते हैं तो वे इन तस्वीरों को रीट्वीट करें। पूनम का कहना है कि आने वाले समय में वह इस तरह की और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालेंगी।
गौरतलब है कि पूनम पांडे उस वक्त रातोंरात सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने दावा किया कि टीम इंडिया यदि
2011 का क्रिकेट विश्व कप जीतती है तो वह अपने कपड़े उतार देंगी। हालांकि, वह अपने इस वादे को पूरा करने में नाकाम रहीं। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर अपनी टॉपलेस तस्वीरें पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती आ रही हैं। (Pic Courtesy: -@iPoonampandey)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 10:49