गाने में 400 ड्रेस पहनेंगी पूनम

गाने में 400 ड्रेस पहनेंगी पूनम

गाने में 400 ड्रेस पहनेंगी पूनमचेन्नई: दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पूनम कौर अपनी आगामी तमिल फिल्म `रनम` के एक गीत में 400 अलग पोशाकों में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक का दावा है कि तमिल सिनेमा में यह पहली बार हो रहा है। निर्देशक विजयशेखरन ने एक बयान में कहा कि मुझे लगता है कि तमिल सिनेमा में किसी ने भी ऐसा नहीं किया है। यह एक जोशीला गीत है और इसके जरिये पूनम 400 अलग-अलग परिधानों में दिखेंगी।

`एनागडा पोने रोमियो` बोल वाले इस गाने में पूनम संग हर्षन ने भी अभिनय किया है। निर्देशक ने कहा कि प्रत्येक पोशाक दूसरे से बिल्कुल जुदा होगी। यह फिल्म के आकर्षण के केंद्रों में से एक होगा। `रनम` में शरथ और स्वासिका भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। `पयानम` और `6 कैंडल्स` सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं पूनम फिलहाल पांच फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 4, 2013, 16:38

comments powered by Disqus