साल 2009 में दिवालिया हो गईं थीं पॉप गायिका लेडी गागा!

साल 2009 में दिवालिया हो गईं थीं पॉप गायिका लेडी गागा!

साल 2009 में दिवालिया हो गईं थीं पॉप गायिका लेडी गागा! लॉस एंजिल्‍स : पॉप स्टार लेडी गागा अपनी पहली एलबम जारी होने के बाद खूब शौहरत और लोकप्रियता का आनंद ले रही थीं, लेकिन वह वर्ष 2009 में बहुत ज्यादा आर्थिक दिक्कत से जूझी थीं।

एक वेबसाइट के मुताबिक, अपने आगामी ईपीआईएक्स मूल वृत्तचित्र `हू द एफ-के इज आर्थर फोगल?` की एक क्ल्पि में 27 वर्षीया गागा ने खुलासा किया कि वर्ष 2009 में मोंस्टर बॉल दौरे के दौरान वह दिवालिया थीं। क्लिप में उन्होंने कहा कि मेरे पास बैंक में मेरे नाम से तीस लाख डॉलर थे और मैंने यह सब पैसा अपनी मंच प्रस्तुति पर उड़ा दिया।

उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मैं घर गई और अपने पिता के साथ थी और उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता, तुम रेडियो पर छाई हो। हर कोई तुम्हारे बारे में बात कर रहा है और तुम..। `हू द एफ के आर्थर फोगल?` का प्रीमियर 19 मार्च को ईपीआईएक्स पर होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 18, 2014, 12:31

comments powered by Disqus