प्रभुदेवा को टालनी पड़ी `ऐक्शन जैक्सन` की शूटिंग

प्रभुदेवा को टालनी पड़ी `ऐक्शन जैक्सन` की शूटिंग

प्रभुदेवा को टालनी पड़ी `ऐक्शन जैक्सन` की शूटिंग  मुंबई: कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा को अपनी फिल्म `ऐक्शन जैक्सन` के क्लाइमैक्स की शूटिंग जुलाई तक के लिए स्थगित करनी पड़ी है, क्योंकि फिल्म के मुख्य अभिनेता अजय देवगन `सिंघम रिटर्न्‍स` की शूटिंग में व्यस्त हैं।

एक सूत्र ने बताया कि अजय ने इसी तरह से फिल्मों के प्रदर्शन की योजना बनाई थी। वह चाहते हैं कि `सिंघम रिटर्न्‍स` पहले प्रदर्शित हो। `ऐक्शन जैक्सन` का शेष क्लाइमैक्स अब मानसून में पूरा होगा।

इधर, प्रभुदेवा इस बात से चिंता में पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल क्लाइमैक्स है और इसके लिए काफी सारे कलाकारों, कर्मचारियों, पैसे और श्रम की जरूरत है। जुलाई में बारिश शुरू हो जाती है, तो मैं बस दुआ कर रहा हूं कि कुछ भी गलत न हो।

साथ ही प्रभुदेवा यह भी चाहते हैं कि जुलाई में होने वाली क्लाइमैक्स की शूटिंग हैदराबाद में हो जबकि, फिल्म के निर्माता शूटिंग फिल्मसिटी में ही पूरा करने पर जोर दे रहे हैं।

प्रभुदेवा ने कहा कि शूटिंग जुलाई के लिए टालने के अलावा हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था, क्योंकि अजय `सिंघम रिटर्न्‍स` की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन मुझे भरोसा है कि सब कुछ सही होगा। मैं पहली बार अजय देवगन के साथ काम कर रहा हूं और आपको बता सकता हूं कि यह बेहद खास फिल्म होगी।

उन्होंने आगे कहा कि ऐक्शन जैक्सन` में अजय के शानदार ऐक्शन ही सिर्फ खास बात नहीं हैं, बल्कि उन्होंने हास्य अभिनय भी किया है, जो धमाल मचा देगा। इससे फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म कब प्रदर्शित होगी, लेकिन अजय के प्रशंसक काफी खुश होंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 10:03

comments powered by Disqus