Last Updated: Friday, December 13, 2013, 19:18

मुंबई: सनी लियोन अभिनीत फिल्म `जैकपॉट` के प्रीमियर में देखे गए बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को एक न एक दिन लियोन के साथ काम करने की उम्मीद है। सनी लियोन ने वर्ष 2012 में फिल्म `जिस्म 2` से बॉलीवुड में कदम रखा और अब किंग खान ने उनके साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई है।
यहां गुरुवार को शाहरुख ने कहा कि मैं कभी भी अपनी फिल्मों के लिए कलाकारों को चयनित करने का हिस्सा नहीं रहा हूं। यह काम निर्देशक करते हैं। अगर मुझे किसी फिल्म में लियोन के साथ काम करने का मौका मिला तो यह मेरा सौभाग्य होगा। कैजाद गुस्ताद निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को ही प्रदर्शित हुई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 16:55