Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 13:42
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: यह बात चौंकाने वाली है कि बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को सैकड़ों अमेरिकी नागरिक अरब का आतंकवादी कहते हैं। प्रियंका ने यह खुलासा हाल में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान किया। जानकारी के मुताबिक अमेरिका में वर्ष 2013 में जब प्रियंका ने अपने गाने ‘इन माई सिटी’ को फुटबॉल मैच से पहले परफॉर्म किया, तो इसे लेकर प्रियंका को हजारों नफरत से भरे मेल और ट्वीट्स मिले जिसमें उन्हें आतंकवादी कहा गया।
इस प्रकार के नफरत से भरे ई-मेल और ट्वीट्स के जरिए प्रियंका को एक अरब आतंकी करार दिया गया था और यह भी कहा गया कि तुम्हारा अमेरिका में कोई काम नहीं। तुम अमेरिकन टीवी से दूर रहो। प्रियंका ने इंटरव्यू में कहा कि जब आप पोपुलर हो जाते हैं तो आपको ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इससे निपटने का बस एक ही तरीका है कि आप अपना काम करते रहें और काम पर ही ध्यान केंद्रित करें।
प्रियंका ने कहा कि मैं लंबे अरसे से लाइमलाइट में हूं। मुझे पता है कि यहां फूल के साथ पत्थर भी मिलते हैं। इसलिए मैं इन चीजों पर ध्यान देने के बजाय मैंने अपने काम पर ध्यान दिया। गौर हो कि प्रियंका ने जिस इंटरव्यू में इस नस्लवादी हमले का खुलासा किया है वह यूट्यूब पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। प्रियंका के इस इंटरव्यू को देखने के लिए क्लिक करें।
First Published: Thursday, January 23, 2014, 13:04