बांग्लादेश में फिल्म ‘गुंडे’ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

बांग्लादेश में फिल्म ‘गुंडे’ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

ढाका : नई भारतीय फिल्म ‘गुंडे’ में, वर्ष 1971 में हुए मुक्ति संग्राम के ऐतिहासिक तथ्यों को ‘तोड़मरोड़ कर पेश करने को लेकर’’ बांग्लादेश ने रविवार को भारत के समक्ष विरोध जताया और प्रशासन से इस फिल्म का प्रदर्शन रोकने का आग्रह किया।

विदेश कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है ‘बांग्लादेश सरकार ने यह भी जताया है कि भारत सरकार के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा फिल्म को मंजूरी दिए जाने से वह आहत तथा निराश है।’ बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय प्राधिकारियों से अनुरोध किया है कि ‘गुंडे’ का वर्तमान स्वरूप में प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए।

बयान में कहा गया है ‘भारतीय प्राधिकारियों के समक्ष आधिकारिक तौर पर यह मामला पहले ही उठाया जा चुका है और कड़ा विरोध भी जताया गया है।’ फिल्म की सामग्री के बारे में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों और लोगों की प्रतिक्रिया, खास कर सोशल नेटवर्किंग साइट्स की ओर ध्यानाकर्षित किए जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर पहल की।

मंत्रालय और नई दिल्ली में बांग्लादेशी उच्चायोग फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों की ‘तोड़मरोड़ और भड़काऊ टिप्पणियों’’ का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बांग्लादेशियों ने इस बात को लेकर प्रतिक्रिया जताई है कि ‘फिल्म में बांग्लादेश का उदय भारत पाकिस्तान के युद्ध के फलस्वरूप बताया गया है और बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानियों के सशस्त्र संघर्ष को महत्व नहीं दिया गया है।’

यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई। इसकी शुरुआत में कहा गया है कि ‘भारत पाक युद्ध के अंत में 16 दिसंबर को पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश का जन्म हुआ।’ दर्शकों के अनुसार, फिल्म में सपष्ट संकेत दिया गया है कि बांग्लादेशी हथियारों की तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त थे और ऐसा भी बताने की कोशिश की गई है कि वे खुद की पहचान भारतीयों के तौर पर बताना पसंद करते थे।

सोशल नेटवर्क पर बांग्लादेशियों, ज्यादातर युवाओं ने फिल्म की सामग्री को लेकर गहरी नाराजगी जताई। लोगों ने ऑनलाइन अभियान चलाया और फिल्म के निर्माता को याचिकाएं भी भेजीं। इस विरोध के चलते फिल्म निर्माता कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ ने पिछले सप्ताह अपने ब्लॉग पर एक बयान जारी किया और बांग्लादेशियों का ‘किसी भी तरह अनादर होने या उनकी भावनाएं आहत होने के लिए’ माफी मांगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 23:04

comments powered by Disqus