Last Updated: Thursday, March 27, 2014, 15:33

मुंबई: अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने खौफ से भरपूर फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` में एक मनोचिकित्सक की भूमिका निभाई है। वह इस बात से हैरान हैं कि उस फिल्म से डरीं, जिसका वह स्वयं भी हिस्सा हैं। 36 वर्षीया दिव्या ने यहां बुधवार को फिल्म के लिए आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि मैं डर गई थी। मैं फिल्म की स्क्रीनिंग से आ रही हूं और मैंने कुछ दृश्यों में अपनी आंखें मूंद ली थीं। मुझे अजीब लगा कि जिस फिल्म का आप एक हिस्सा हों, वह आपको इतना प्रभावित कर सकती है।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह पहला अनुभव है और बहुत अजीब सा अहसास है। यह बेहद डरावनी बात है कि आप पर्दे पर हैं, लेकिन उसके बावजूद आप डर रहे हैं। `रागिनी एमएमएस 2` में सनी लियोन प्रमुख भूमिका में हैं। भूषण पटेल निर्देशित और एकता कपूर द्वारा निर्मित `रागिनी एमएमएस 2` बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 27, 2014, 15:33