पॉर्न वेबसाइटों पर `रागिनी MMS 2` का ट्रेलर| Sunny Leone

पॉर्न वेबसाइटों पर `रागिनी MMS 2` का ट्रेलर

पॉर्न वेबसाइटों पर `रागिनी MMS 2` का ट्रेलरज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : पॉर्न स्टार सनी लियोन हालांकि इस बात पर अब जोर देती हैं कि वह अपनी एडल्ट इमेज को भूलना और इससे दूर जाना चाहती हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी आने वाली फिल्म पॉर्न वेबसाइटों पर धूम मचा रही है। गौर हो कि सनी को एकता कपूर की फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` से काफी उम्मीदें हैं और `रागिनी एमएमएस 2` का ट्रेलर जारी हो गया है।

इसके जारी होते ही कई पॉर्न वेबसाइटों पर `रागिनी एमएमएस 2` का ट्रेलर छा गया है। बताया जा रहा है कि `रागिनी एमएमएस 2` का ट्रेलर किसी एडल्ट फिल्म से कम नहीं है। फिल्म में जमकर सेक्स सीन भरे गए हैं। वैसे फिल्म हॉरर मूवी है लेकिन फिल्म के ट्रेलर में डर कम अश्लीलता ज्यादा दिख रही है। ट्रेलर में सनी बैकलेस होकर नहाती हुई, लिपलॉक करती हुई और मोहक अदाओं से डराती हुई दिख रही हैं। सनी को ट्रेलर में कपड़े उतारते हुए दिखाया गया है।

इस फिल्म में लेस्बियन रिलेशनशिप को दर्शाया गया है। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी। यह फिल्म `रागिनी एमएमएस` का सीक्वेल है। फिल्म में सनी के साथ संध्या मृदुल हैं। कहा गया है कि फिल्म में उन्होंने बॉडी डबल का प्रयोग नहीं किया है। पॉर्न वेबसाइटों पर सनी की फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` का ट्रेलर जारी होना यह दिखाता है कि इस फिल्म को सफल बनाने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।


First Published: Tuesday, February 4, 2014, 11:36

comments powered by Disqus