Last Updated: Friday, May 9, 2014, 18:53

मुंबई : लीक से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर अभिनेता राहुल बोस ने आखिरकार एक फिल्म के लिए गाने में नृत्य करने का अभ्यास कर ही लिया। यह उनके लिए एक नया अनुभव है। राहुल ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, अपने करियर में पहली बार कल (गुरुवार) मैंने एक फिल्म में एक गीत के लिए नृत्य का अभ्यास किया। सदमे से दो नृत्य निर्देशक अस्पताल में भर्ती हो गए। अन्य नृत्य निर्देशक ने भी ऐसा अट्टहास किया कि उन्हें चिकित्सकों को बुलाना पड़ा। यह मेरा पहला डांस नंबर है।
राहुल `इंग्लिश, अगस्त`, `मिस्टर एंड मिसेज अय्यर`, `झंकार बीट्स` और `प्यार के साइड इफेक्ट्स` सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने हाल में कहा कि वह आर.के. स्टूडियो में शूटिंग में व्यस्त थे, जहां उन्होंने आखिरी बार 14 साल पहले शूटिंग की थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 18:53