राजश्री प्रोडक्शन नए प्रयोग करता रहेगा : बड़जात्या

राजश्री प्रोडक्शन नए प्रयोग करता रहेगा : बड़जात्या

राजश्री प्रोडक्शन नए प्रयोग करता रहेगा : बड़जात्या  मुंबई: फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या की घरेलू फिल्म निर्माण कंपनी, राजश्री प्रोडक्शन को पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार राजश्री प्रोडक्शन जासूसी रोमांच पर आधारित फिल्म `सम्राट एंड कंपनी` ले कर आ रहा है। बड़जात्या ने कहा कि उनकी फिल्म निर्माण कंपनी में नई पीढ़ी के फिल्मकारों को अपनी मर्जी के विषयों पर फिल्म बनाने की पूरी छूट है।

बड़जात्या की बहन कविता अपनी नई फिल्म `सम्राट एंड कंपनी` के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं, जो एक जासूसी रोमांच फिल्म है।

बड़जात्या (50) ने फिल्म के पोस्टर लांच के अवसर पर कहा कि मैं शायद अपनी परवरिश और विचारों की वजह से खुद को बंधन में महसूस करता रहा हूं, लेकिन राजश्री की अगली पीढ़ी पर किसी तरह का बंधन नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि जब कविता ने मुझे इस फिल्म के बारे में बताया, तो मैंने कहा, यह फिल्म जरूर बनाओ। यह ऐसी फिल्म है, जो शायद मैं भी बनाना चाहता, लेकिन तुम इसे जरूर बनाओ। राजश्री प्रोडक्शन ने `चितचोर`, `मैंने प्यार किया`, `हम आपके हैं कौन`, `हम साथ साथ हैं` और `विवाह` जैसी फिल्में दी हैं।

सूरज ने कहा कि अब हम नए नए विषयों के साथ प्रयोग करेंगे। हमें बंधकर काम नहीं करना चाहिए। राजश्री को हर तरह की फिल्में बनानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 15:30

comments powered by Disqus