कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी का टिकट लौटाया

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी का टिकट लौटाया

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी का टिकट लौटायाज़ी मीडिया ब्यूरो

कानपुर: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का लोकसभा का टिकट लौटा दिया है। यह टिकट पार्टी ने उन्हें एक साल पहले दिया था।

राजू श्रीवास्तव ने ज़ी मीडिया के साथ बीतचीत में कहा कि उन्होंने कहा कि यह कदम उन्होंने बेहद सोच-समझकर उठाया है। राजू ने आरोप लगाया कि कानपुर से उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही उन्हें स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं का साथ नहीं मिल रहा था। इसीसे नाराज होकर उन्होंने अपना टिकट वापस किया है।

राजू ने कहा कि कानपुर शहर में समाजवादी पार्टी का कोई आधार नहीं है। इसके बावजूद मैं सबकुछ छोड़कर सप्ताह में पांच-पांच दिन तक कानपुर में गुजार रहा था, लेकिन पार्टी ही सहयोग नहीं करेगी तो फिर चुनाव लड़ने का क्या फायदा।

गौर हो कि हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव 1993 से फिल्म उद्योग में काम कर रहे है, लेकिन उन्हें असली पहचान इंडियन लाफ्टर चैलेंज में मिली।

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 16:28

comments powered by Disqus