Last Updated: Friday, November 15, 2013, 20:37

जालंधर : देश भर में शुक्रवार को प्रदर्शित हुई हिंदी सिनेमा ‘रामलीला’ आज यहां कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध किया। संगठनों ने जालंधर में चल रहे पीवीआर में रामलीला का प्रदर्शन रुकवा दिया और दर्शकों को सिनेमा हाल से निकाल दिया।
हिंदू जागृति मंच की अगुवाई में विभिन्न हिंदू संगठनों ने शहर के बीचोबीच बने एक माल में स्थित पीवीआर सिनेमा में चल रहे रामलीला को बंद करवा दिया और हाल में बैठे दर्शकों को वहां से हटा दिया। इन संगठनों का फिल्म में फिल्माए गए एक गाने को लेकर विरोध था। मंच के नेता विजय मन्नन ने अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ वहां सिनेमा के पोस्टर जलाये और हाल में लगे पोस्टरों को फाड दिया। बाद में सिनेमा हाल से जुडे सूत्रों ने बताया कि जिन बिंदुओं पर आपत्ति थी उसे पहले ही फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने हटा दिया है।
इससे पहले जालंधर निवासी ललित कुमार की शिकायत पर जालंधर पुलिस ने रामलीला के निर्देशक तथा मुख्य कलाकार के खिलाफ सितंबर में एक मामला दर्ज किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 20:37