एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए रणबीर-कैटरीना

एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए रणबीर-कैटरीना

एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए रणबीर-कैटरीनाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : कहते हैं इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते। रणवीर कपूर और कैटरीना कैफ सार्वजनिक रूप से भले ही अपने रिश्ते पर खुलकर बोलने से बचते रहे हों लेकिन तस्वीरें हकीकत बयां कर देती हैं। रणबीर और कैटरीना दोनों को एक साथ दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन में एक साथ हाथों-हाथ में डाले घूमते देखा गया जो उनकी नजदीकियों की ओर इशारा करता है।

रणबीर और कैटरीना अपनी आगामी फिल्म `जग्गा जासूस` की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं। दोनों खुलकर खरीदारी भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक मौके पर दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामकर खरीदारी करते हुए देखा गया। खरीदारी करते हुए ये तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की गई हैं।

गौरतलब है कि रणबीर और कैटरीना को भारत में इस तरह से कभी नहीं देखा गया है। दोनों के अफेयर को लेकर हमेशा एक प्रश्नचिह्न लगा रहा है। कुछ समय पहले भी कैटरीना और रणबीर की तस्वीर मीडिया में आई थी जिसे लेकर कैट काफी नाराज हुई थीं।

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 14:13

comments powered by Disqus