Last Updated: Friday, March 28, 2014, 12:55
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: स्पेन के आईबीजा ट्रिप में हॉट फोटो को लेकर सुर्खियों में रहे रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की शादी से मुत्तलिक खबरें फिर गर्म हो रही है। खबरों के मुताबिक यह बॉलीवुड की हॉट जोड़ी अगले साल यानी वर्ष 2015 में शादी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और कैटरीना की शादी न्यू ईयर ट्रिप के बाद कैट के रणबीर को दिए गए अल्टीमेटम का रिजल्ट है।
गौर है कि रणबीर कैटरीना के अमेरिका में न्यू ईयर साथ सेलिब्रेट करने के बाद खबरें थी कि कैटरीना कुछ रणबीर से कुछ कमिटमेंट करना चाहती है। यह भी कहा गया कि रणबीर इसके लिए तैयार नहीं है। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि रणबीर इसके लिए तैयार हो गए है और उन्हें कैटरीना का अल्टीमेटम मंजूर है। यानी शादी वह कैटरीना की मर्जी के मुताबिक ही शादी करेंगे।
रणबीर और कैटरीना ने सबसे पहले बॉलीवुड में अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें जोर पकड़ने लगी थी। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते को लेकर कभी भी मुहर नहीं लगाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध है और दोनों का शादी करना तय है।
(एजेंसी इनपुट के साथ )
First Published: Thursday, March 27, 2014, 17:05