रणबीर-कैटरीना ने एक साथ बैठकर देखी फिल्म "द वॉल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट"

रणबीर-कैटरीना ने एक साथ बैठकर देखी फिल्म "द वॉल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट"

रणबीर-कैटरीना ने एक साथ बैठकर देखी फिल्म ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड के हॉट कपल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अपने आपसी रिश्तों की खबरों से भले ही इंकार करते रहे हैं। लेकिन उन्हें गाहे-बगाहे एक साथ अक्सर देखा जाता है। हाल ही दोनों स्टार लियोनार्दो डीकेप्रियों की फिल्म "द वॉल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट" स्क्रीनिंग पर एक साथ नजर आए। दोनों ने यह फिल्म एक साथ देखी और उसके बाद चले गए।

रणबीर इस मौके पर स्लेटी रंग की ट्रैक सूट पहने हुए दिखे और कैटरीना काले रंग की लिबास में नजर आई। रणबीर ने लाल रंग की टोपी भी पहन रखी थी। दोनों जोड़ा फिल्म के खत्म होने के बाद बेहद खुश दिख रहा था। हालांकि इस दौरान दोनों में से किसी ने भी मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। सूत्रों के मुताबिक हॉट कपल न्यू ईयर को अमेरिका में सेलिब्रेट कर सकते है।



First Published: Tuesday, December 24, 2013, 15:13

comments powered by Disqus